BJP की नई पहल : घोषणा पत्र को लेकर जनता से मांगा सुझाव, यहां दें सकते हैं आप अपनी राय

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव के तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुटी हुई है। इस बीच भाजपा ने एक नई पहल की है। इस बार पार्टी अपने घोषणा पत्र को जनता से मिलने वाले सुझावों पर आधारित तैयार करेगी। भाजपा ने “हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे” के मंत्र के साथ विकास के नए अध्याय को लिखने का दावा किया है।