छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का आगमन 25 अप्रैल 2023, मंगलवार को दुर्ग में विधानसभा स्तरीय बैठक एवं संभागीय बैठक हेतु दुर्ग आगमन हो रहा है। ओम माथुर के दुर्ग आगमन का रूट चार्ट निम्नानुसार है :-
प्रातः 10:40 बजे सेलूद चौक में मध्य मण्डल एवं दक्षिण मण्डल पाटन द्वारा स्वागत किया जावेगा।

मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू, महामंत्री हरिशंकर साहू, विनय चंद्राकर ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला एवं मंडल के समस्त पदाधिकारीगण, निर्वाचित मनोनीत जनप्रतिनिधिगण, सांसद प्रतिनिधि , शक्ति केंद्र प्रभारी, पन्ना प्रभारी, बूथ लेवल कार्यकर्ता, भाजपा कार्यकर्ता से अपील किया को सेलूद चौक में निर्धारित समय पर उपस्थित रहकर स्वागत कार्यक्रम में शामिल होवे।