पाटन।भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के महामंत्री राजू साहू ने अपने जन्मदिन पर झीट प्राथमिक शाला के 238 और माध्यमिक शाला के 210बच्चो को पौष्टिक आहार के साथ साथ खीर पूड़ी व केला खिला कर न्योता भोजन कराया ।बच्चो के साथ साथ शाला विकास समिति के लोगो ने भी न्योता भोज किया ।
उन्होंने कहा कि न्योता भोजन बहुत ही सराहनीय और प्रेरणा दायक कार्यक्रम है सभी को अपने जन्मदिन विवाह वर्षगांठ या कोई भी खुशी के माहौल पर स्कूली बच्चों के लिए न्योता भोज कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए।
अपने अच्छे दिन को बच्चों के साथ खुशियां बाटकर और बच्चों का मुंह मीठा करा कर मैंने अपना जन्मदिन मनाया और बाकी लोगों से अपील है कि आप भी अपने जन्मदिन व खुशी के पल को बच्चों के साथ मिलकर यादगार पल बनाए। और शाला प्रांगण में बादाम वृक्ष लगा कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए अपील की । वही रसोइया को सम्मान किया गया ।
