उतई । कांग्रेस सरकार के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने प्रिंट मीडिया के सामने भाजपाई के ऊपर बेहूदा बयान दिया गया था। कि भाजपाई सुबह जय श्री राम बोलते और शाम को लगाते हैं। पैक इस बयान को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा उतई मंडल के द्वारा आज ग्राम मचांदुर टेम्पो चौक के पास आबकारी मंत्री कवासी लखमा का पुतला दहन किया गया हैं।इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशीला साहू,मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा,महामंत्री सोनू राजपूत,भाजयुमों अध्यक्ष प्रवीण यदु, पूनमचंद सपहा,लक्ष्मीनारायण साहू,चंदु देवांगन,शुभम वर्मा, राजूलाल साहू,फलेंद्र सिंह राजपूत,नवाब खान,गजेंद्र साहू, इमरान खान,मनीष यादव,संतोष सपहा,देवा यादव,छोटू विश्कर्मा,ललित देवांगन,शीतला ठाकुर,बिमला कामड़े,दनेश्वरी देशमुख,जितेंद्र साहू,ललित पटेल,छबिलाल साहू,योगेश पटेल, तोरण साहू,गीतूराज साहू,नागेश्वर साहू,सहित अधिक संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

- November 10, 2022