अजीत यादव(मुंगेली)
मुंगेली । जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए टेंट व्यवसाई संघ जिला मुंगेली के द्वारा जिला कवर्धा के ग्राम बोडेला के सुदूर इलाके में आदिवासी भाई बहनों को लगभग 100 कंबल वितरण किया गया। संघ की ओर से ग्रामीण इलाकों में कंबल वितरण किया । गया जिस में मुख्य रूप से शामिल टेंट व्यवसाई संघ मुंगेली के जिला अध्यक्ष दीपक गुप्ता, नकुल साहू , संजय दुबे ,मोहन सोनकर ,मनोज पटेल ,पवन पटेल , हरि सोनकर , संजय सोनकर ,शुदर्शन कुंभकार ,जल्ला साहू ,विजय यादव , जितेन्द्र आदि उपस्थित रहे ।
