अंडा।हाई स्कूल कुथरेल के कक्षा 10वी के छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुयेकक्षा 9वी के विद्यार्थियों द्वारा भावभीनी विदाई किये।कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम की सरपंच महोदया श्रीमती राजश्री प्रेरणा चंद्राकर द्वारा सभी बच्चों को मन लगा कर पढ़ाई कर बेस्ट परीक्षा परिणाम लाकर माता पिता के साथ साथ अपनी शाला एवम ग्राम का गौरव बढ़ाने बच्चों को प्रेरित किये। मेघावी छात्र रोहन कुमार द्वारा बोर्ड परीक्षा में95 प्रतिशत अंक लाने शपथ लिया गया उन्हें शाला का बेस्ट एस्टूडेंट के रूप में पुरस्कृत किया गया इसी प्रकार सौ प्रतिशत दिन शाला में उपस्थित होने पर चित्ररेखा को पुरस्कृत किया गया।शाला की प्राचार्य इंदुमलिक ,के साथ संस्था के समस्त स्टाफ श्रद्धा मिश्रा,सुरेश गौतम ,रश्मि वैष्णव , निर्मला जैन, ,वीरेंद्र हरमुख, आभा दिल्लीवार, अमृता हरमुख ,लिपिक ज्योति ठाकुर ,एवम ग्राम के उप सरपंच लोकेश चंद्राकर जी ,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ,एवम कुथरेल के सभी शालाओ के संस्था प्रमुख आनन्द बघेल, राकेश बैस ,रोहित चंद्राकर ,एवम जनक यादव उपस्थित होकर बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु आशीर्वाद दिये।
