राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पंडरिया के द्वारा समीपस्थ ग्राम मंझोली में भेंट मुलाकात कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमे विधयक विधायक ममता चंद्राकर शामिल हुई। विधायक का ग्राम वासियों द्वारा भव्य आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल कि सरकार के द्वारा नित नई नई जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से यहां विकास की गंगा बह रही है। जिससे समूचे भारत में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन हुआ है ।गोधन न्याय योजना व सबसे अधिक मूल्य पर अभी सरकार के द्वारा धान खरीदी किया जा रहा है । बिजली के बिल हाफ जैसी अनेकों योजनाएं हैं। जिससे छत्तीसगढ़ का विकास हो रहा है। ब्लॉक अध्यक्ष नवीन जायसवाल ने कहा कि ये कांग्रेस की सरकार किसानों की सरकार है। 2023 में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाना है । इस कार्यकाल में हर वह हर कार्य हुआ है,जो बरसों से रुका हुआ था । कार्यक्रम में घनश्याम साहू ,विधायक प्रतिनिधि जुगल पांडे, सरपंच संघ के अध्यक्ष रुपेंद्र वर्मा , पालेश्वर चंद्राकर, एल्डरमेन पुष्कर लहँगीर,सरताज खान उपसरपंच रौहा, नज़ीर खान सरपंच मंझोली, रासूतदीन , लतीफ़ खान, इमरान ख़ान, शमशीर ख़ान, सराजूतदीन, अशोक चंद्रवंशी पूर्व सरपंच रौह, नेम सिंह, ललित, रामसिंह, नबेरूत दिन , आमिर ख़ान, अख़्तियार, नियाजुतद्दीन, याकूब ख़ान बद्री निर्मलकर सहित काफी संख्या में माताएं बहने व गांववासी उपस्थित थे।

