कुम्हारी । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुम्हारी के तत्वाधान में महंगाई के ख़िलाप जन जागरण अभियान यात्रा का प्रारंभ प्रथम दिवस वार्ड क्रमांक 16 ग्राम परसदा से प्रारंभ हुई जो कि वार्ड क्रमांक 12 डंगनिया तालाब पार से होते हुए वार्ड 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, जंजगिरी में यात्रा कर वार्ड 17 रामपुर चोरहा में समापन किया गया । वहीं द्वितीय दिवस भी बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने जन जागरण अभियान यात्रा को पुनः प्रारंभ करते हुए बचें सभी वार्डों में यात्रा कर कार्यक्रम का समापन किया। महंगाई के ख़िलाप इस जनजागरण अभियान में अपने उद्बोधन में कांग्रेसी नेता राजेश्वर सोनकर ने कहा की केंद्र की सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल है। महंगाई आसमान छू रही है पेट्रोल डीज़लों की कीमतों से कोई अनभिज्ञ नही है। आज भाषण की नही आम लोगो को राशन की आवश्यकता है। जिसे देने में केंद्र सरकार पूरे तरीके से असफल है। एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात मॉडल की बात करते नही थकते थे वही आज छत्तीसगढ़ की प्रगति को देखकर गुजरात का प्रतिनिधि मंडल स्वयं आकर छत्तीसगढ़ की विकास को देखकर तरीफ करते नही थक रहे है। वहीं प्रधानमंत्री की तमाम घोषणाएं धरातल पर पड़ी है। उन्होंने यह भी कहा कि आज तक मोदी सरकार द्वारा लोगों को 15 लाख नही दिया गया। और न ही महंगाई से निजात मिली बल्कि महगाई की मार से आज हर व्यक्ति कराह रहा है इसलिए केंद्र की सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, उपाध्यक्ष के रवि कुमार, ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद राजपूत, यूजेन्द्र साहू, थानेश पटेल, महेश सोनकर, कुमारी बाई निषाद, सती यादव, जानकी ध्रुव, शांति टंडन, प्रमोद चंद्रकार, ओमनारायण वर्मा, राकेश कुर्रे, नीतू रावते, लता खैरवार, ललिता ध्रुव, विधायक प्रतिनिधि शीश बंशल, एल्डरमैन पवन अग्रवाल, अशोक साहू, ललित राजपूत, उत्तम पटेला, विष्णु देवांगन, रोहित कुर्रे रामशंकर शुक्ला, ओमप्रकाश यादव, किशोर सोनकर, आकाश देवांगन, लेख राम साहू, रवि साहू, ठाकुर, नीलेश देवांगन, रीना साहू, चंद्रप्रकाश साहू, सहित सभी कांग्रेस जन प्रमुख रूप से उपस्थित हुए।
- November 29, 2021