ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केक काटकर रवि घोष के जन्मदिन की दी बधाई

आशीष दास

बोरगांव । ब्लाक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को रवि घोष के निवास स्थान फरसगांव में जाकर केक काटकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री (प्रशासनिक) रवि घोष का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष विजय लांडगे युवा कांग्रेस अध्यक्ष जयलाल नाग सहित अन्य पदाधिकारियों सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनके चरण छूकर जन्मदिन की बधाइयां दी।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मातलाम ने रवि घोष को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि अंचल मे रवि घोष की लोकप्रियता केवल मात्र एक कांग्रेसी के रूप ही नही है बल्कि एक एक अच्छे इंसान के रूप भी है। वे हमेशा से ही लोगों की चाहे वह किसी भी वर्ग या पार्टी का हो उनकी मदद के लिए हाथ खड़े रहते हैं । फरसगांव स्थित निवास पर अपनी समस्याओं को लेकर उनसे मिलने वालों का तांता लगा रहता है । समस्या चाहे राजनीतिक हो, सामाजिक हो या आर्थिक हो ,हर तरह की परिस्थितियों में वे यथासंभव सहयोग जरूर करते हैं और आम जनता के बीच इनकी लोकप्रियता की यही वजह है। सत्ता में रहे या ना रहे लेकिन इनका कार्य लगातार एक ही बराबर गरीबों की सेवा करना रहा है।इस दौरान मुख्य रूप से नगर पंचायत सीएमओ अशोक चौहान, फिरोज मेमन, डिक्की जायसवाल, आसिफ़ मेमन, हरीश साहू, अनिल दीवान, शिव पांडे, संदीप साहू, ललित सलाम, विक्की दास, इंदर बघेल सहित क्षेत्र के कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।