विद्युत दर में वृद्धि व अघोषित बिजली कटौती को लेकर ब्लॉक कांग्रेस का प्रदर्शन

कुम्हारी । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुम्हारी व ग्रामीण क्षेत्रों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विद्युत दर में बेतहाशा वृद्धि एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर कुम्हारी स्थित विद्युत कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व नारेबाजी किया। इस मौके पर कॉंग्रेस जिला महामंत्री ग्रामीण उमेश साहू ने कहा कि आज प्रदेश में भाजपा की सरकार है और इस सरकार के आते ही प्रदेश में बिजली बिल में बढ़ोतरी के साथ ही अघोषित बिजली कटौती से आमजन परेशान हैं हमारी मांग है कि शीघ्र ही इसका निदान किया जाय नही तो भविष्य में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

ब्लॉक कॉंग्रेस कुम्हारी के अध्यक्ष प्रमोद सिंह राजपूत ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते राज्य में विद्युत आपूर्ति सरप्लस होने के बावजूद भी विद्युत दर में बेतहाशा वृद्धि एवं अघोषित बिजली कटौती किए जाने से लोगों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। इस समस्या का समाधान तत्काल शासन करे।

इस विरोध प्रदर्शन में उमेश साहू जिला ग्रामीण कांग्रेस महामंत्री, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुम्हारी अध्यक्ष प्रमोद सिंह राजपूत, नगरपालिका परिषद कुम्हारी अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, उपाध्यक्ष के रवि कुमार, रोहित कुर्रे, हरिशंकर सिंह, पार्षद थनेश पटेल, प्रमोद चंद्राकर, ललित राजपूत, जानकी ध्रुव, नीतू रावते, रीना साहू, गीतांजलि साहू, किशोर सोनकर, उमेश बंजारे, चैन सिंह, ईश्वरी साहू, दिलीप साहू, देवल सिंह, हरसुख खोडियार, देवा साहू, कौशल, रुपेश, युवराज साहू, हर्ष सोनकर, सैयद अता उल्लाह खान, आकाश धीवर, तीजू निषाद, दिलीप चौहान, जितेंद्र जोशी एवं देवेंद्र साहू सहित भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।