संजय साहू अंडा। दुर्गग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेन्द्र बेलचंदन के मागदर्शन में विकासखण्ड स्तरीय स्तन कैंसर जाँच शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निकुम में किया गया जिसमें निकटतम ग्राम निकुम, विनायकपुर, भरदा, आलबरस, अण्डा, आमटी, कोलिहापुरी, पीसेगांव, कुथरेल, झोला, घुघसीडीह, खुरसुल एवं रेवलीडीह से कुल 134 महिलाओं ने भाग लिया जिसमें 10 पाजिटीव महिलाओं का चिन्हांकित किया गया जिसमें जिला से टीम शालमनी मैडम, अमृता मैडम, लोमिन साहू स्टाफ नर्स, दिप्ति मसियारे स्टाफ नर्स एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निकुम के सभी प्रशिक्षित डॉक्टर, स्टाफ नर्स, मितानीन, ब्लाक समन्वयक, मितानीन कार्यक्रम प्रेरक का सहयोग रहा।

- February 9, 2024