करनपुर में विकासखण्ड स्तरीय पशु मेला का हुआ आयोजन

आशीष दास

कोण्डागांव । छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरुवा घुरूवा बाड़ी के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु पशुधन विकास विभाग निरन्तर प्रयासरत है। इसी क्रम में कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार उन्नत पशुपालन को बढ़ावा देने एवं जनजागरूकता हेतु ग्राम करनपुर में सोमवार को उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ शिशिरकान्त पांडेय के निर्देशानुसार प्रभारी विकासखंड कोण्डागांव डॉ नीता मिश्रा द्वारा विकासखंडस्तरीय पशुमेला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य रेशमा दीवान एवं बालसिंह बघेल, जनपद पंचायत सदस्य कुड़ीराम कोर्राम एवं सरपंच ग्राम करनपुर महादेव कश्यप उपस्थित रहे। इस अवसर पर करनपुर की छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। मेले में सात वर्गों, संकर बछिया, स्वस्थ बछड़ा, दुधारू गाय, बैल/भैस जोड़ी, सांड, बकरी/बकरा एवं मुर्गी/बतख प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें निर्णायक दल में शामिल पशु वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र बोरगांव डॉ हितेश मिश्रा, प्रभारी विकासखंड फरसगांव डॉ आकांक्षा एवं डॉ दीपिका सिदार द्वारा उत्कृष्ट पशुओं का चयन किया गया।प्रत्येक वर्ग के चयनित पशुपालकों को अतिथियों के द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार का वितरण किया गया। जिसमें वर्गवार क्रमशः उमेश सोढ़ी, देवशंकर पांडेय, रायचंद राठौर, रेखा कश्यप, दश्रु सोढ़ी, बनसिंघ कश्यप एवं दीपचंद राठौर सहित कुल 42 लोगों को पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में रेशमा दीवान द्वारा पिछड़े क्षेत्रो में उन्नत पशुपालन को बढ़ावा देने की बात कही गयी वही उपसंचालक पशुधन विकास विभाग द्वारा वैज्ञानिक पद्धति से पशुपालन करने हेतु लोगांे को कृत्रिम गर्भाधान करवाने हेतु प्रोत्साहित भी किया गया।इस कार्यक्रम में उपसरपंच फ़क़ीरम कोर्राम, प्रभारी कृत्रिम गर्भाधान केंद्र डॉ आरती मर्सकोले, प्रभारी पशुचिकित्सालय मर्दापाल डॉ ढालेश्वरी, डॉ कृष्णा कोर्राम, सहायक नोडल अधिकारी कार्तिक नेताम, डी. के. नेताम, संजय सोढ़ी, अर्जुन नेताम, अश्वन नेताम, भोलाराम ठाकुर व स.प.क्षे.अ. माधुरी गौर, संजय सिंह, अकबर, रामसिंह कोर्राम सहित ग्रामप्रमुख, ग्राम पटेल, पुजारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।