मिशन वात्सल्य के तहत ब्लॉक स्तरीय बाल संरक्षण समिति उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

आशीष दास

कोंडागांव । जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार बाल संरक्षण अधिकारी के मार्गदर्शन में 9 जनवरी को मिशन वात्सल्य के तहत किशोर न्याय बालकों की देखरेख व संरक्षण अधिनियम पॉक्सो एक्ट बाल संरक्षण बाल अधिनियम एवं बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम विषय पर विकासखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति के सदस्यों का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन फरसगांव के बीआरसी भवन में आयोजित किया गया जिसमें विभागीय अधिकारी यूके मानकर तहसीलदार फरसगांव , उपनिरीक्षक प्रमोद कतलाम, बीएमओ फरसगांव, महिला बाल विकास के अधिकारी, पंचायत विभाग जनप्रतिनिधि, बीआरसी शिक्षकगण, यूनिसेफ समन्वयक अजीत जोगी मास्टर ट्रेनर गजेंद्र पटेल, सौरभ तिवारी, जयदीप नाथ, रीता चालकी, माधुरी उसेंडी मौजूद रहे। प्रशिक्षण के दौरान तहसिलदार मानकर द्वारा बालको के प्रकरण समस्या को गंभीरता से लेकर सूचना देने की बात कही गई। जिला बाल सरक्षण अधिकारी नरेंद्र सोनी द्वारा मिशन वात्सल्य के संबंध मे विस्तृत जानकारी दी गई। बाल कल्याण समिति सदस्य रीता चलकी द्वारा पोक्सो एक्ट के प्रावधान को विस्तार से समझाया गया। सौरभ तिवारी के द्वारा बाल मनोविज्ञान एवम मोबाइल साइबर सुरक्षा व किशोर न्याय अधिनियम के संबंध मे जानकारी प्रदान की गई। जयदीप नाथ के द्वारा दत्तक ग्रहण पर विस्तार से चर्चा की गई। गजेंद्र पटेल के द्वारा बेहतर पालन पोषण एवं देखरेख तथा माधुरी उसेंडी द्वारा बालको के विभिन्न प्रकार के शोषण के बारे मे बताया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने मे दीपेश बघेल परियोजना अधिकारी, योगेश श्रीवास लेखापाल, समस्त सुपरवाइजर फरसगांव का विशेष सहयोग रहा।