राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन महली में 2 व 3 दिसम्बर को होगा।जिसमें ब्लाक के सभी 4 जोन पंडरिया, कुंडा,कुकदूर,दुल्लापुर के प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय के प्रतिभागी सम्मिलित होंगे।विकास खंड शिक्षा अधिकारी जीपी बनर्जी व ब्लाक क्रीड़ा अधिकारी अश्वनी चन्द्राकर ने बताया कि प्रतियोगिता में बच्चों व शिक्षकों के लिए आवास की व्यवस्था की गई है।उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए मैदान तैयार कर लिया गया है।श्री चन्द्राकर ने बताया कि प्रतियोगिता के प्रथम दिवस शुक्रवार 2 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे उद्घाटन होगा।जिसके पश्चातदोपहर 12.30 बजे से समस्त एकल खेल प्राथमिक व माध्यमिक शाला बालक/ बालिका ललितकला, चित्रकला, रंगोली, निबंध, वादविवाद, तात्कालिक भाषण, करसुराईटिंग, कनवर्सेशन, सुलेख, पहाड़ा, विज्ञान माडल, लंगडी, बोरा, सुई धागा, घडा़ दौड़,जलेबी, लंबी कूद, गोला,फुगडी, शतरंज,100,200,400,600 दौड़, कुर्सी दौड़ सहित अन्य एकल खेल सम्पन्न होंगे।तत्पश्चात शाम 5 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की जाएगी।रात्रि विश्राम के बाद द्वितीय दिवस 03 दिसंबर प्रातः 9 बजे से कबड्डी, खोखो, बालक/बालिका सम्पन्न होगा।जिसके पश्चात शाम चार बजे समापन समारोह व पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम होगा।