पंडरिया के ग्राम  महली में ब्लॉक स्तरीय प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया

पंडरिया-ब्लाक के ग्राम महली में ब्लाक स्तरीय प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया।जिसमें 21.59 लाख के पूर्व माध्यमिक शाला के नवीन भवन व 7.63 लाख रुपये की लागत से बनने वाले हाई स्कूल के अतिरिक्त कक्ष का भूमि पूजन किया गया।इस अवसर पर विधायक भावना बोहरा ने कहा कि पुराने पाठ्यक्रम व नए पाठ्यक्रम में काफी बदलाव आया है,जिसे सभी शिक्षक आसानी से अध्यापन करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक एक मिट्टी की भांति बच्चों को आकार देते हैं।उन्होंने गुरु का सम्मान करने के लिए कहा तथा उनके निर्देश पर नियमित पढ़ाई करने की बात कही।श्रीमती बोहरा ने ब्लाक से चार बच्चों के टॉप टेन में आने पर सराहना करते हुए कहा कि क्षेत्र निरंतर शिक्षा में आगे बढ़ रहा है।उन्होंने जो बच्चे अच्छे अंक नही पाए हैं उन्हें मेहनत कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।सभी बच्चों को पढ़ाई के अलावा हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की बात कही।
इससे पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती साहू ने कहा कि बच्चे की प्रथम गुरु मां होती है।बच्चे कच्चे घड़े के समान होते हैं।शिक्षक बच्चो को सही दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है।उन्होंने कहा कि पंडरिया विधायक शिक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है।ब्लाक मुख्यालय में कोचिंग व बस सुविधा प्रदान की जा रही है।कार्यक्रम पश्चात श्रीमती बोहरा ने  परिसर में कदम्ब का दो पौधा लगाकर पर्यवारण संरक्षण का संदेश दिया।कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य दीपा धुर्वे,राजेश्वरी धृतलहरे,पूर्णिमा चन्द्राकर,जनपद अध्यक्ष नंदनी साहू, जनपद सदस्य गजपति साहू,अंजली साहू,मंडल अध्यक्ष बालमुकुंद चन्द्रवंशी, रविश ठाकुर,दिनेश मिश्रा,हरेकृष्ण शुक्ला,विकास खंड शिक्षा अधिकारी एमके गुप्ता,बीआरसीसी अर्जुन चन्द्रवंशी,सहायक विकास खंड अधिकारी दीपक ठाकुर,रामचंद साहू,सहित ब्लाक के सभी प्रधान पाठक व बच्चे उपस्थित रहे।
मुंह मीठा कर गणवेश वितरण किया-ब्लाक स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव के दौरान बच्चों को स्कूल ड्रेस,पुस्तक व बेग प्रदान किया गया।इसी तरह 100 प्रतिशत रिजल्ट देने वाले स्कूलों के प्राचार्य को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।साथ ही अनेक छात्र-छात्राओं को अनेक विधाओ में पुरस्कृत किया गया।साथ ही दिव्यांग बच्चो को ट्राईसायकल प्रदान किया गया।