पाटन । नेहरू युवा केंद्र दुर्ग के तत्वधान में जिला युवा आधिकारी नितिन शर्मा जी के दिशानिर्देशों पर ब्लॉक स्तरीय भाषण प्रतियोगता का आयोजन पाटन में किया गया, जो कि देश भक्ति और राष्ट्र निर्माण पर अपना विचार रखा, मुख्यातिथि पाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर शोभा श्रीवास्तव ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दिया। कार्यकम को सफल बनाने राष्टीय सेवा योजना कार्यकम अधिकारी बी एम साहू,डाक्टर पुष्पा मिंज पाटन ब्लॉक एन वाई वी मुकेश कुमार सोमन यादव ,ढाल सिंह डिकेश कुमार ने अपना सहयोग प्रदान किया। निर्णायक गण चंद्रशेखर देवगन अमितेश शुक्ला, जय श्रीवाश का विशेष सहयोग रहा लगभग 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान पर कुमारी ललिता, दुतिय स्थान प्रवीण कुमार तृतीय स्थान पर केतन वर्मा ने हासिल किया ढाल सिंह ने बताया कि विजेता प्रतिभागियों को जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगता प्रर भाग लेने का मौका मिलेगा।
- November 13, 2021