विधायक मोहन मरकाम द्वारा रस्सा खींच प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर किया शुभारम्भ
कोंडागांव/माकडी@ । छत्तीसगढ़ लोक संस्कृति और पारंपरिक खेल विधाओं को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभा खोज व लुप्त हो रहे पारंपरिक खेलों की बढ़ावा देकर एक नई पहल की शुरुआत की। जिसके तहत 9 नवंबर को माकड़ी के हाई स्कूल प्रांगण में विधिवत विकासखंड स्तरीय ओलंपिक खेल का आयोजन प्रारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता राजीव युवा मितान क्लब माकड़ी के तत्वावधान पर यह खेल का आयोजन किया जा रहा है तथा इस प्रतियोगिता में माकड़ी ब्लाक के अंतर्गत 8 जोन के ग्रामीण प्रतिभागी तीन दिनों तक 14 प्रकार के खेलों में अपना जौहर दिखाएंगे।उद्घाटन समारोह पर सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक मोहन मरकाम ने उद्बोधन में कहा छत्तीसगढ़ की संस्कृति, सभ्यता और विशिष्ट पहचान यह कि ग्रामीण परंपराओं और रीति-रिवाजों से है इसमें पारंपरिक खेलों का विशेष महत्व है। पिछले कुछ वर्षों में छत्तीसगढ़ के इन खेलों को लोग भूलते जा रहे थे। हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री इन खेलों को चिरस्थाई रखने व आने वाले पीढ़ी को इनसे अवगत कराने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों की शुरुआत की। इस उद्घाटन कार्यक्रम पर जनपद अध्यक्ष मोतीबाई नेताम, उपाध्यक्ष गौतम साहू, जिला सदस्य रमिला मरकाम, हेमलाल बघेल, शंकर लाल मंडावी, रामकुमार कश्यप, हेमलाल वटी, वाडे राम सोरी, दिनेश नेताम, श्रीराम नेताम, संग्राम मरकाम, धीरज साहू सहित समस्त युवा मितान क्लब के सदस्य, माकड़ी ब्लॉक के सरपंच, जनपद सदस्य तथा अधिकारियों के उपस्थित रहे।
