उल्लास नवभारत का वि.ख. स्तरीय प्रशिक्षण


पंडरिया। ब्लाक के 50 ग्राम पंचायत के 86 शिक्षकों को स्वामी आत्मानंद विद्यालय में गुरुवार को प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर प्रशांत द्वारा दिया गया। इस प्रशिक्षण में ग्राम के असाक्षर ग्रामीणों को प्रत्येक पंचायत में 15 स्थानों को चिन्हांकित कर जैसे विद्यालय, चौपाल लगाकर, घर, सांस्कृतिक मंच, सामाजिक भवन आदि जगहों पर साक्षरता कार्यक्रम के माध्यम से 15 वर्ष से अधिक उम्र के शिक्षार्थियों को पढ़ाने का निःशुल्क पाठदान करने की योजना भारत सरकार द्वारा नई शिक्षानीति 2020 के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी जी.पी. बनर्जी, खण्ड स्रोत समन्वयक अर्जुन चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में ब्लॉक परियोजना अधिकारी साक्षरता एस. पी. डड़सेना के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है। जिसका मॉनिटरिंग विकासखण्ड के अधिकारियों एवं शैक्षिक समन्वयक द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर शैक्षिक समन्वयक दीपक कुमार ठाकुर, रघुनंदन गुप्ता, नारायण कुम्भकार, जनक तिलगाम, अशोक पांडेय, भागवत साहू, हमीदुल्ला खान, मनमोहन ठाकुर, उदय शर्मा,रामसिंह धुर्वे उपस्थित थे।