सेजेस जामगांव आर पहुंचे ब्लॉक के अधिकारी, एम डी एम निरीक्षण के साथ शैक्षणिक गुणवत्ता पर की चर्चा, बच्चो से भी पूछे सवाल


पाटन। अधिकारियों की टीम के द्वारा लगातार फील्ड में दौरा कर स्कूली की गतिविधियों का अवलोकन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज मंगलवार की एसडीएम पाटन दीपक निकुंज, सीईओ जनपद मुकेश कोठारी ,तहसीलदार श्रीमति मीना साहू , बी ई ओ प्रदीप महिलांगे द्वारा अनयुक्त रूप से स्वामी आत्मानंद विद्यालय जामगांव आर का निरीक्षण किया गया। सबसे पहले मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की जांच किया गया। बच्चो की साफ सुधरा स्थान पर भोजन कराने के निर्देश दिए। साथ ही साफ सफाई पर भी ध्यान देने कहा गया। इसके साथ साथ शैक्षणिक गुणवत्ता पर शिक्षकों एवम बच्चों के साथ विस्तृत चर्चा किया गया। एसडीएम पाटन दीपक कुमार निकुंज ने बच्चो से सवाल पूछे जिसका जवाब बच्चे बेहिचक दिए। इस अवसर पर शाला के प्राचार्य श्री पिल्लई ,संकुल समन्वयक रूपेश साहू ,प्रधान पाठक श्रीमति सिंधु अनिलकुमार ,समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।