ब्लॉक टॉपर कु प्रीति नेताम का किया गया सम्मान




नगरी/सिहावा,बेलरगांव:-।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा गत दिनों दसवीं और बारहवीं के नतीजे जारी किए गए हैं।जारी परीक्षा परिणाम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलरगांव कक्षा दसवीं का 71%,तथा कक्षा बारहवीं तीनों संकाय का मिलाकर 73%रहा। कु प्रीति नेताम पिता लक्ष्मीनाथ नेताम माता श्रीमती किरण नेताम ने दसवीं की परीक्षा में 94% प्रतिशत अंक लाकर नगरी ब्लॉक में टॉप किया।यह खबर जैसे ही लगी विद्यालय स्टाफ तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा बधाई  दिया जाने लगा।इसी सिलसिले में  जिला पंचायत सदस्य  गरिमा धनुष नेताम, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष हुमित लिमजा, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष चंद्र शेखर अडील विद्यालय पहुंचकर संस्था के प्राचार्य आर के देवांगन के अगुआई में बिटिया का तिलक लगाकर मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उनके माता  किरण नेताम, पिता  लक्ष्मीनाथ नेताम, धनुष राम नेताम संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता एन सी सोम,के एल साहू, एस के नेताम, टी आर साहू सहित स्टॉफ मौजूद रहे।