जामगाँव आर । शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय महाविद्यालय जामगाँव-आर भरर में छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के निर्देशानुसार महाविद्यालय में सक्रिय रूप से संचालित रेडरिबन क्लब के तत्वाधान में प्रभारी अधिकारी डॉ. संतोष कुमार पाण्डेय के कुशल मार्गदर्शन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। रक्तदान जागरूकता विषय को लेकर निबंध, भाषण, पोस्टर और रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।प्रभारी प्राचार्य ने रक्तदान के महत्व को बताई। आबिद हसन खान तथा डॉ. अरूणेन्द्र तिवारी ने भी बताया कि रक्तदान जागरूकता बहुत जरूरी है। वहीं प्रभारी डॉ. संतोष कुमार पाण्डेय ने बताया कि रक्तदान से दोनों को लाभ होता है। रक्त दान से हृदय रोग, कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है।

- November 16, 2022