
दुर्ग । दिनांक 28.11़.2022 को शहीद वीरनारायण सभागार में यूथ रेडक्रास, रेड रिबन क्लब, एन.एस.एस., एन.सी.सी. एवं दुर्ग जिला चिकित्सालय एवं ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में रक्त जांच एवं रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि राज आड़ित्य, नव दृष्टि फाउंडेषन भिलाई/दुर्ग आमंत्रित थे। कैम्प का उद्घाटन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डाॅ. अनुपमा अस्थाना द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि का सम्मान रेडक्रास प्रभारी डाॅ. तरलोचन कौर के द्वारा किया गया। श्रीराज आड्त्यि जी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए ब्लड डोनेषन एवं उसका महत्व बताया उन्होंने कहा कि डोनर का वजन 45 किग्रा एवं हीमोग्लोबिन 12.5 से अधिक होना चाहिए एवं अधिक से अधिक रक्तदान कर समाज सेवा में अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रभारी प्राचार्य डाॅ. अनुपमा अस्थाना ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उक्त षिविर को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया। दुर्ग जिला चिकित्सालय के नोडल अधिकारी डाॅ. पी.के. अग्रवाल एवं उनकी मेडिकल टीम ने छात्र-छात्राओं का रक्त जांच एवं रक्तदान में अपना सम्पूर्ण सहयोग दिया। रक्तदान कार्यक्रम में रेडरिबन नोडल अधिकारी डाॅ. तरलोचन कौर, एन.सी.सी. अधिकारी डाॅ. सपना शर्मा, डाॅ. प्रषांत दुबे, एन.एस.एस. अधिकारी डाॅ. मीना मान, प्रो. जनेन्द्र कुमार दीवान, डाॅ. अंषुमाला चन्दनगर, एमएसडब्ल्यू से डाॅ. निषा गोस्वामी एवं तीनों विंग्स के स्वयं सेवकों के सहयोग से षिविर में निर्धारित लक्ष्य से अधिक 74 यूनिट रक्तदान कर ब्लड बैंक को सौंपा गया। डाॅ. मीना मान, डाॅ. निषा गोस्वामी, विपुल हरमुख एवं आंेकार साहू द्वारा रक्तदान किया गया। मुकेष दिल्लीवार, प्रिषिता ताम्रकार, निखिल, आलोक, ओम प्रकाष, वंदना, प्रगति, मिनाक्षी, पारस एवं अन्य स्वयं सेवकों द्वारा षिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। रक्तदाताओं को रक्त दान देने के उपरांत प्रमाण पत्र वितरित किए गए। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह, आईक्यूएसी संयोजक डाॅ. जगजीत कौर सलूजा ने सभी को उक्त कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए बधाई दी। महाविद्यालय वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. आर.के. चैबे, डाॅ. षिखा अग्रवाल, डाॅ. अनिल मिश्रा, डाॅ. सोमाली गुप्ता, डाॅ. सुचित्रा गुप्ता, डाॅ. आर.एस. सिंह, डाॅ. सतीष सेन एवं अन्य प्राध्यापकों ने भी उक्त षिविर में उपस्थित होकर बधाई दी।