कल्याण महोत्सव मनाकर रक्तदान किया गया


पंडरिया-विश्व में शांति करुणा प्रेम के संदेश के साथ जीयो और जीने दो के सिध्दांतो पर चलने की प्रेरणा देने वाले अहिंसा के अवतार श्रमण भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक पर जैन मंदिर में विराजित परम पूज्य गुरुदेव प्रकाश मुनि साहेब की अज्ञानुवर्तीनी परम पूज्या हर्षिता महाराज आदि ठाणा 5 साध्वी भगवंतों की निश्रा में विगत 12 अप्रैल से 23 अप्रैल तक व्याख्यान में भगवान महावीर स्वामी के सिध्दांतो पर चलने एवं समाज के लोगो को धर्म आराधना के लिए प्रेरणा स्वरूप प्रवचन में संदेश दिया।व्याख्यान में साध्वी भगवंतों द्वारा प्रतिदिन प्रवचन में जैन्तव के सिद्धांतों,लोगो को शांति प्रेम संयम आराधना का संदेश दिया गया।


21 अप्रैल को भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर जैन समाज के सभी लोगो ने प्रातः अहिंसा रैली बाइक द्वारा निकालकर महावीर के संदेशों को जन जन तक पहुँचाया गया एवं लोगो से अपील कर अहिंसा के मार्ग पर चलने,प्राणी मात्र के लिए करुणा भाव रखने आग्रह किया गया।साध्वी भगवंतों के व्याख्यान के बाद समाज द्वारा भव्य वरघोड़ा निकाला गया।जुलूस में समाज के अलावा अन्य समाज के लोगो ने शामिल होकर महावीर के सिध्दांतों पर चलने का संकल्प लिया।भगवान को रथ में लेकर चलने एवं पुखने का लाभ कमलादेवी भीखमचंद लोढ़ा परिवार ने लिया।भगवान को रथ में विराजमान कर विवेक लोढ़ा बैठे थे Iसमाज के सभी लोगो ने वरघोड़े में अहिंसा के अवतार भगवान महावीर स्वामी के जयकारे के साथ जीयो और जीने दो के नारे लगाकर नगर भ्रमण किया गया।जुलूस के दौरान जगह – जगह पर समाज के अलावा अन्य समाज के लोगो ने भगवान के दर्शन कर जैन समाज के सभी को बधाई दिये Iइस अवसर पर दोपहर में जिनमंदिर में जन्मकल्याणक पूजा आराधना भी कराई गयी I


रक्तदान किया गया-भगवान महावीर जन्मकल्याणक के अवसर पर जैन समाज एवं एम्बिशन पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में MMI हॉस्पिटल के सहयोग से एम्बिशन पब्लिक स्कूल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जैन समाज द्वारा रक्तदान शिविर प्रतिवर्ष कराया जाता है।इस वर्ष 53 लोगों ने रक्तदान कर समाज में करुणा का संदेश दिया।
महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव एवं रक्तदान शिविर के आयोजन में प्रमुख रूप से एम्बिशन के अध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता,जैन समाज के अध्यक्ष हरीश जैन,सत्येंद्र चौहान,दिलीप जैन,शिखर जैन,महेंद्र जैन,संतोष डाकलिया,ललित बोथरा,अंगूर जैन,विकास लोढ़ा, नगीना देवी लोढ़ा, ममता बँगानी,श्रीमती कांता देवी लोढ़ा, मंजु जैन, ममता लोढ़ा,पवन पाठक, उमा पाठक,अनुराग ठाकुर,राजीव श्रीवास्तव,विक्की सलूजा,अमित सोनी,पीयूष जैन,भावेश जैन,योगेश जैन,अजय जैन का सहयोग रहा।