(कोरबा)पाली । “रक्तदान-महादान” को सार्थक सिद्ध करने पाली ब्लॉक के रक्त वीरों ने रक्तदान शिविर को रक्तदान महोत्सव में बदल दिया।पाली क्षेत्र में पहली बार 252 से अधिक रक्त वीरों ने रक्तदान किया। शिविर के साथ यातायात जागरूकता अभियान भी चलाया गया। सभी रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र और हेलमेट सम्मान स्वरूप भेंट किया गया।पाली में पूर्व में भी रक्तदान शिविर के आयोजन हुए हैं, लेकिन इस शिविर में पाली और आसपास के ग्रामों के रक्त दाताओं की भीड़ उमड़ी। शिविर में निशुल्क रक्त समूह और हीमोग्लोबिन की जांच भी की गई। जिसका 500 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया। यह पहला अवसर था जब शिविर को लेकर नगर पाली के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में भी भारी उत्साह देखा गया। शिविर में 18 वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक के लोगों ने रक्तदान किया। द आर्ट ऑफ लिविंग परिवार पाली एवं विश्वाधारंम जन कल्याण सेवा समिति बिलासपुर के सहयोग से आयोजित इस विशाल रक्तदान शिविर में बिलासा ब्लड बैंक के 25 वालंटियर की टीम ने अपनी सेवाएं दी, इसके अलावा चंद्रकांत साहू ,संतोष भावनानी ,विशाल मोटवानी रितेश जायसवाल, परमजीत सिंह छाबड़ा, तारकेश्वर पटवा ,जाकिर हुसैन ,गुरदयाल सिंह ,जीवन श्रीवास, जतिन वर्मा ,पंकज अग्रवाल ,चिंटू श्याम, शिवमंगल डिक्सेना, संतोषी ओरकेरा, राहुल शर्मा आदि अन्य कार्यकर्ताओं ने न केवल रक्तदान किया, बल्कि शिविर के आयोजन को सफल बनाने दिन रात मेहनत करते हुए इसे अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक बना दिया। रक्त दाताओं की संख्या को देखते हुए पाली शासकीय कॉलेज, आईटीआई, नुनेरा ग्राम में भी रक्तदाताओ के लिए मोबाइल वैन भेजे गए थे। इसमें उक्त संस्थाओं का भी विशेष सहयोग रहा। वहीं मुख्य शिविर सत्संग भवन पाली में संचालित हुआ। शिविर के साथ रक्तदान के लिए जागरूक और प्रेरित भी किया गया। साथ ही साथ यातायात नियमों का पूर्णतः पालन करने के लिए विशेष यातायात जागरूकता अभियान भी चलाते हुए लोगों से सुरक्षित यात्रा करने की अपील की गई। आयोजक समिति द्वारा शिविर को सफल बनाने में प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले समस्त जनों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।

- November 8, 2022