निकाय चुनाव 2025 : बीजेपी ने जारी की नगर पालिका अध्यक्ष के प्रत्याशियों की सूची; अमलेश्वर से दयानंद को उतारा

सीजी मितान डेस्क

पाटन।छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव 2025 को लेकर बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें दुर्ग जिले के अहिवारा, कुम्हारी और अमलेश्वर नगर पालिका के अध्यक्ष प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिये गये हैं। अहिवारा से नटवर ताम्रकार फिर से भाजपा के प्रत्याशी होंगे। कुम्हारी नगर पालिका से मीना वर्मा और राजधानी रायपुर से सटे अमलेश्वर नगर पालिका परिषद से दयानंद सोनकर प्रत्याशी घोषित किये गये हैं। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने नगर पालिका अध्यक्ष पद के कुल 47 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिये हैं। इससे पहले पार्टी ने 25 जनवरी को अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी। वहीं आम आदमी पार्टी ने भी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर चुकी है।

रायपुर जिले की इन नगर पालिका अध्यक्षों के नाम घोषित
सूची के मुताबिक, रायपुर जिले की गोबरा नवापारा नगर पालिका अध्यक्ष के लिए ओम कुमारी संजय साहू, तिल्दा-नेवरा के लिए चंद्रकला वर्मा, आरंग के लिये संदीप जैन, मंदिर हसौद के लिये संदीप जोशी औरअभनपुर नगर पालिक अध्यक्ष के लिये शिवनारायण बघेल प्रत्याशी घोषित किये गये हैं।