कुम्हारी जोरा तालाब में मिला अज्ञात बालक का शव

कुम्हारी । कुम्हारी के जोरा तालाब में अज्ञात बालक का शव मिला है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बालक की उम्र करीब 15 से 16 वर्ष की है जिसकी तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई है जिसका थाना में मर्ग क्रमांक 71/2022 धारा 174 जा.फो कायम किया गया है शव को शासकीय अस्पताल सुपेला मरचूरी में रखा गया है साथ कि अपील की गई है कि अगर किसी भी थाना चौकी क्षेत्र में गुम इंसान कायम हो या अज्ञात बालक के बारे में कोई जानकारी हो तो थाना कुम्हारी में सूचित किया जाय।