अंडा। दुर्गग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के ग्राम रसमड़ा में नवा तरिया तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पानी में तैरते मिला। सूचनाकर्ता मढैया निषाद पिता स्व०बिसेलाल निषाद उम्र 51 साल सा0ग्राम रसमडा चौकी अंजोरा जिला दुर्ग (छ.ग.) मर्ग की सूचना दिया कि दिनांक 13/08/2024 को ग्राम रसमडा के नवा तरिया तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पानी में तैर रहा कि सूचना पर घटनास्थल पहुंचा जहां नवा तरिया तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति पुरुष उम्र करीबन 35-40 वर्ष का शव पानी में तैर रहा था।
जिसे ग्रामीणो की मदद से तालाब से बाहर निकलवाया गया एवं मौके पर मर्ग क. 00/2024 धारा 194 बी०एन०एस०एस का मर्ग इंटीमेशन दर्ज जांच किया जा रहा है उक्त मृतक के वारिसानों की लगातार पतातलाश किया गया जिनका कहीं पता नहीं चला है। कृप्या उक्त मृतक के वारिसानो की पतातलाश हेतु दूरदर्शन प्रसारण कार्यवाही कराने कष्ट करें ।

उम्र करीब 35-40 वर्ष उंचाई 5.5 फीट रंग सांवला, चेहरा गोल पानी में डूबने से शरीर पूरा फुल हुआ, हल्कादाढी मुंछ, बाल काला एवं हरा रंग का हाफ टी शर्ट नीला रंग का हाफ पैन्ट जिसमें साइड में दोनो तरफ पीले रंग का पटटी, नीला सफेद चेकदार लूंगी पहना है।