पाटन।कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र, मर्रा, पाटन के तत्वाधान में आज दिनांक 21 अक्टूबर को महाविद्यालय पुस्तकालय में पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया |
कार्यक्रम कि शुरुआत करते हुए पुस्तकालयध्यक्ष प्रवीण साहू द्वारा महाविद्यालय के पुस्तकालय के बारे मे विस्तारपूर्वक बताया गया, साथ ही प्रदर्शनी मे लगे सभी पुस्तकों के बारे मे महाविद्यालय के अधिकारी / कर्मचारी व छात्र – छात्राओं को अवगत कराया गया, इसके अलावा उनके द्वारा पुस्तकालय में उपलब्ध विभिन्न संसाधनों एवं इसके उचित उपयोग के बारे मे विद्यार्थियों को जानकारी दी गई|

कार्यक्रम की अगली कड़ी में महाविद्यालय के सह प्राध्यापक डॉ अमीन कुरैशी द्वारा डिजिटल लाइब्रेरी एवं फिजिकल लाइब्रेरी का सही उपयोग एवं इसके महत्ता के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया गया, उन्होंने किताबों को अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने हेतु विद्यार्थियों से अपील की|
कार्यक्रम की अंतिम कड़ी मे कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ ओमप्रकाश परगनिहा द्वारा लाइब्रेरी एवं पुस्तकों का विद्यार्थी जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला। आगे उन्होंने कहा कि आज छात्र -छात्राएँ ज्ञान प्राप्ति हेतु मोबाइल और अन्य डिजिटल माध्यमों पर आश्रित हो गये हैं जो की उनके ज्ञानर्जन के साथ ही शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डाल रहा हैं अतः विद्यार्थियों को अधिक से अधिक किताबें पढ़ने की आदत डालनी चाहिए क्योंकि किताबों से प्राप्त ज्ञान को हम लम्बे समय तक याद भी रख सकते हैं। साथ ही उन्होंने महाविद्यालय के पुस्तकालय में उपलब्ध समस्त पुस्तके एवं संसाधनों के इस्तेमाल हेतु महाविद्यालय के अधिकारी/कर्मचारी एवं छात्र -छात्राओं को प्रेरित किया, वहीं उन्होंने भौतिक पुस्तकालय के महत्त्व के बारे में विस्तारपूर्वक छात्र-छात्राओं को बताया |
कार्यक्रम मे महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ नितिन, डॉ सुशीला, डॉ रुथ, डॉ दीपिका, इंजी. महिलांग, शाखा अधिकारी श्री हेमंत साहू एवं अन्य अधिकारी – कर्मचारीगण, व महाविद्यालय के छात्र -छात्राए उपस्थित रहे |

