शैलदेवी महाविद्यालय अंडा (दुर्ग) में डॉ. रजनी राय द्वारा लिखित पुस्तक का हुआ विमोचन

अंडा । शैलदेवी महाविद्यालय अंडा , दुर्ग में शिक्षा विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ रजनी राय की पुस्तक वूमेन एमपावरमेन्ट एंड कॅरियर मेच्योरिटी का विमोचन किया गया। इस अवसर पर शैलदेवी महाविद्यालय अंडा के चेयरमैन राजन कुमार दुबे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए , महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुमन बालियान , शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ . सुनीता बोकडे तथा सभी प्राध्यापकगण भी उपस्थित थे ।

मुख्य अतिथि के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण पश्चात डॉ. रजनी राय द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन मुख्य अतिथि राजन कुमार दुबे जी के करकमलों द्वारा हुआ। मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में महिला सशक्तिकरण की महत्ता पर समाज में नारी की उत्थान की बात कही । प्राचार्य ने भी नारी शक्ति को पहचानने की बात कही । इस विमोचित पुस्तक की लेखिका डॉ. रजनी राय ने अपनी पुस्तक पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सही मायने में महिला सशक्त तब बनती है जब वह अपने जीवन से जुड़े सभी फैसले स्वयं ले सकती है एवम परिवार , समाज और राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान दे सकती है । सबसे महत्वपूर्ण बात जिस पर डॉ. राय ने प्रकाश डाला वह यह कि भारत की आधी आबादी महिलाओं की है और विश्व बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार अगर महिला श्रम में योगदान दे तो भारत की विकास दर दहाई की संख्या में होगी । कार्यक्रम का संचालन शिक्षा विभाग की सहायक प्राध्यापक मनीषा वर्मा ने किया ।