पाटन।छत्तीसगढ़ में आज बोरे-बासी तिहार मनाया जा रहा है। प्रदेश भर में आज तमाम मंत्री नेता,जनप्रतिनिधि ,IAS और IPS अफसर बोरे-बासी खाकर तिहार मना रहे हैं। भूपेश बघेल ने मजदूर दिवस पर प्रदेशवासियों से बोरे-बासी खाने की अपील की है।
मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा बोरे बासी खाकर आज दिन की शुरुआत की उन्होंने कहा, पूरी दुनिया में एक मई को मेहनत के उत्सव के रूप में मनाया जाता है। लेकिन हमारे प्रदेश में यह दिवस इसलिए और भी खास है क्योंकि हमारा प्रदेश किसानों,आदिवासियों और मजदूरों का प्रदेश है।इनके श्रम का सम्मान करने और श्रम का उत्सव मनाने के लिए भूपेश सरकार ने एक मई को बोरे बासी तिहार के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।
