ग्राम सांकरा के शीतला मंदिर परिसर में हुआ बोर खनन, ग्रामीणों की मांग पर जिपं सदस्य मोनू साहू ने की पहल, पेयजल किल्लत दूर हुई

पाटन। ग्राम सांकरा के शीतला मन्दिर परिसर में बोर खनन होने से इस क्षेत्र में रहने वाले लोगो की पेयजल किल्लत दूर हुई है। ग्रामीणो के मांग पर जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू की पहल पर शीतला मंदिर प्रांगण में बोर खनन हुआ। काफी समय से पेयजल परेशानी जूझ रहे थे ग्रामीण बोर होने पर जताया मोनू साहू का आभार जताया है। इस दौरान रवि सिंगौर महामंत्री युवा मोर्चा ,रामकुमार सिंगौर, कलाराम सिंगौर, मोतीपटेल,वरुण सिंगौर, कुमान सिंगौर, कामता सिंगौर, छोटू यादव, बीरसिंग सिंगौर, राहुल सिंगौर, ओमप्रकाश सिंगौर, टिकेंद्र सिंगौर,उग्रसेन सिंगौर, अमरलाल सिंगौर, नरेंद सिंगौर नारद सिंगौर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।