बिना अनुमति के बोर खनन, राजस्व की टीम ने वाहन किया जब्त



बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिले में  अवैध बोर खनन पर कड़ी कर्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को तहसील टुंण्डरा के ग्राम मटिया में बिना अनुमति के बोर खनन करते पाए जाने पर राजस्व विभाग की टीम द्वारा बोर खनन बंद कराकर बोर वाहन को जब्त किया गया।

बताया गया कि ग्राम मटिया निवासी  राजकुमार के द्वारा एजेंट पुरुषोत्तम साहु के माध्यम से बिना पूर्व अनुमति के बोर खनन कराया जा रहा था जिसे राजस्व विभाग की टीम ने मौक़े पर पहुंचकर बंद कराया  और वाहन को जब्त किया गया।

गौरतलब  है कि कलेक्टर दीपक सोनी के द्वारा जिले को आगामी 30 जून 2025 तक जलाभाव ग्रस्त  क्षेत्र घोषित किया गया है। इस अवधि में बिना सक्षम अधिकारी के पूर्व अनुमति के नया बोर खनन प्रतिबंधित  है। इस दौरान तहसीलदार युवराज कुर्रे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।