मिनीमाता प्रतिमा स्थल के पास हुआ बोरखनन, सतनामी समाज सेलूद ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का माना आभार

सेलूद।।ग्राम सेलुद के अटल परिसर के पास स्थित मिनी माता प्रतिमा व भवन परिसर में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल के द्वारा बोर खुदाई करवाया गया है ।इस खुदाई से समाज के विभिन्न क्रिया कलापो में समाज के लोग इकट्ठा होने पर पानी की सुविधा मिलेगी* । *ग्राम सेलुद के स्थानीय सतनामी समाज ने समाज के भवन परिसर पर बोर खुदाई कराने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है ।आभार व्यक्त करने वालों में प्रमुख रुप से पाटन जनपद सदस्य खिलेश मारकंडे सतनामी समाज सेलूद अध्यक्ष सेवालाल अनत ग्राम पंचायत सेलुद की पंच श्रीमती किरण सोनवानी हरीश डाहरे डॉक्टर सायटोन्डो पुनीत कुर्रे चंदन जोशी रमेश जोशी कुन्दन गायकवाड़ विजय जोशी ललित सोनवानी दीपक जोशी राजकुमार चंदन लकी बंजारे सहित समाज लोगों ने आभार व्यक्त किया है*