तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आया बालक, 5 वर्षीय बालक की मौके पर हुई मौत

रिपोर्टर,गुलाब यादव

जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र के चंपा से बडी ख़बर सामने आ रहा है जहां अभी अभी जशपुर जिले के सन्ना तहसील मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत चम्पा में एक पिकअप वाहन तेज गति के कारण दुर्घटना ग्रस्त हो गई है !

तेज गति से चलती वाहन के चपेट में आने से एक 5 वर्षीय बालक अरुण विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई है !
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन चालक के तेज गति के कारण दुर्घटना हुई है, वाहन शंकरगढ़ जिला बलरामपुर निवासी, अंडा व्यवसायी सोनु का बताया जा रहा है