पाटन। नगर पंचायत पाटन में गुरुवार को वर्षा जल का संरक्षण सहित, स्वच्छता, पौधरोपण सहित नगर सफाई सहित अन्य विषय को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम दीपक कुमार निकुंज, सीएमओ सौरभ बाजपेई सहित नगर के व्यापारी, जनप्रतिनिधि सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे। इस दौरान शासन से मिले दिशा निर्देश से अवगत कराया गया। इसके साथ ही बैठक में उपस्थित सभी नागरिकों ने सुझाव भी मांगे गए।
सर्व सर्व प्रथम बैठक में उपस्थित नागरिकों को सीएमओ सौरभ बाजपेई ने बैठक के विषय पर प्रकाश डाला। इसके बाद एसडीएम दीपक कुमार निकुंज ने शासन से मिले निर्देश से अवगत कराया। उन्होंने बताया की वर्षा ऋतु शुरू हो गया है। अभी वर्षा के जल को संरक्षित करने विषय पर चर्चा हुई। सभी दुकानदारों को रेन वाटर हार्वेस्टिंग बनाने के लिए अपील किया गया। इसके। अलावा सभी शासकीय भवन में भी वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने के निर्देश भी दिए। जो पहले से बना है उसका संधारण करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा नगर के हरियाली बनाए रखने के लिए बड़े स्तर पर पौधरोपण किए जाने का निर्णय लिया। इस कार्य में नगर के नागरिकों का भी सहयोग की अपील किया गया। नगर व्यापारी संघ अध्यक्ष होरी लाल देवांगन साप्ताहिक बाजार में जो सब्जी व्यापारी आते है उनके द्वारा सड़े गले सब्जी को फेंक दिया जाता है जिससे गंदगी फैली रही है। इस पर एसडीएम ने सीएमओ को निर्देश दिया की सफाई के लिए मुनादी कराए। जो सब्जी बेचने वाले निर्देश का पालन नहीं करेगा उन पर चलानी कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही नगर के साफ सफाई को लेकर भी नागरिकों से विचार मांगे गए। सुखा कचरा गीला कचरा को अलग अलग रखने की अपील किया गया। बारिश के समय मलेरिया डेंगू फैलने का ज्यादा खतरा रहता है जिससे बचने उपाय करने नागरिकों से मदद मांगी गई। कुलर में पानी जमा न हो इसके लिए भी प्रचार प्रसार कर नागरिकों को जानकारी देने के लिए निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम दीपक कुमार निकुंज, सीएमओ सौरभ बाजपेई, पार्षद योगेश निक्की भाले, उपयंत्री थानेश्वद वर्मा, जयंत शर्मा, व्यापारी संघ अध्यक्ष होरी लाल देवांगन, हर्ष भाले, श्रीकांत देवांगन, शरद वर्मा, केवल देवांगन सहित अन्य मौजूद रहे।