हरे पेड़ की शाखाओं को बेवजह काटा,समिति में कई शिकायत

पंडरिया। बिजली विभाग द्वारा नगर में लगे पेड़ की बेतरतीब कटाई कर दी है,जिसके चलते पयार्वरण संरक्षण समिति ने इसकी शिकायत पंडरिया थाना में की है।नगर में पर्यावरण संरक्षण समिति द्वारा विगत 6 वर्षों से पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है।जो अब पेड़ बन चुके हैं।बिजली विभाग द्वारा विगत दिनों मेंटनेंस के नाम पर पेड़ की कटाई कर दी।ऐसे पेड़ो को काट दिया गया है,जिससे बिजली व्यवस्था बाधित नहीं हो रही थी।जिन स्थानों पर केबल लगा हुआ है,ऐसे स्थानों पर लगे पेड़ को भी काट दिया गया है।

काटे गए अधिकतर पेड़ बिजली तार को प्रभावित नहीं कर रहे थे।इसी प्रकार मैनपुरा में कुछ पेड़ों में केवल ठूंठ बचा हुआ है।पेड़ की सभी शाखाओं को काट दिया गया है।समिति ने ऐसे पेड़ों को काटने पर आपत्ति की है तथा उन पर कार्यवाही की मांग की है।समिति के मोहन राजपूत, अनुराग ठाकुर,गोविंद रजक,शंकर चन्द्रवंशी,चंद्रप्रकाश राजपूत, हमीद खान,मुकेश कौशिक,राजीव श्रीवास्तव सहित सभी सदस्यों ने पंडरिया थाने में आवेदन दिया है।
तीन दिन से काट कर छोड़ दिया गया-बिजली विभाग द्वारा मेंटनेंस के नाम पर पेड़ों की कटाई की गई है।लेकिन काटकर वहीं छोड़ दिया गया है।स्टेट बैंक सहित सभी जगह पेड़ की टहनियां बिखरी पड़ी हुई है,जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।