ब्रेकिंग न्यूज़ : रिसाली नगर निगम अध्यक्ष उपाध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस की जीत, अध्यक्ष पद के लिए शशि सिन्हा और सभापति केशव बंछोर का नाम

दुर्ग । रिसाली नगर निगम अध्यक्ष उपाध्यक्ष चुनाव…अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस ने जीत की दर्ज । पार्षदो ने मतदान के माध्यम से चुना गया नाम अध्यक्ष पद के लिए शशि सिन्हा और सभापति केशव बंछोर कांग्रेस की जीत।

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू नवनिर्वाचित महापौर, सभापति और सभी पार्षदगण को निगम के विकास में नई पारी की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने नवनिर्वाचित महापौर, सभापति एवं पार्षदों से पूरी विनम्रता के साथ सहानुभूतिपूर्वक निगम के विकास के लिए कार्य करने को कहा ताकि निगम को एक मॉडल के रूप में विकसित किया जा सके और नागरिकों को और ज्यादा बेहतर सुविधाएं मिल सके। उनकी मांगों को पूरा करने ईमानदारी और निष्ठा से काम करें। ताकि आने वाले समय में आम जनता का पूरा सहयोग मिल सके। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल के कार्यक्रमों, नीतियों और जनहितकारी कार्यों के से प्रेरित होकर आम जनता ने हमारा साथ दिया है।