संजय साहू ,अंडा।कल दोपहर विनायकपुर स्टॉप डेम में बहे युवकों का शव आज मिला,गोताखोरों की टीम ने नदी से आज शव बरामद किया।

विदित है कि कल दोपहर लगभग 2 बजे के आसपास विनायकपुर गांव के तांदूला नदी में बाइक धोने के दौरान दो युवक बह गए थे गोताखोर की टीम शाम 4 बजे से तलाश में लगी हुई थी। आज सुबह चुम्मन ठाकुर पिता सनत ठाकुर उम्र 20 वर्ष और दूसरा मिथलेश उर्फ शिवम सोनी पिता विक्की सोनी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम अंडा का शव बरामद किया गया।
