बृजमोहन ने दाखिल किया नामांकन पत्र: बीजेपी ने निकाली रैली, किया शक्ति प्रदर्शन, CM साय समेत कई नेता हुए शामिल

रायपुर।Lok Sabha Elections 2024: छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा मंत्री और रायपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने आज नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के लिए जिला बीजेपी जिला कार्यालय एकात्म परिसर से रैली निकाली गई। बीजेपी ने इस रैली के बहाने शक्ति प्रदर्शन किया। रैली एकात्म परिसर से शुरू होकर रायपुर के चौक-चौराहों को होती हुई कलेक्टोरेट परिसर पहुंची, जहां बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, किरणसिंह देव के साथ अपना नामांकन दाखिल किया।

इस रैली में लोक कलाकार ढोल-नगाड़े बजाते हुए आगे-आगे चल रहे थे। पार्टी कार्यकर्ता झंडा लेकर पैदल चल रहे थे। इसके पीछे सांस्कृतिक रथ और महिलाओं की स्कूटर रैली निकल रही थी। बीजेपी समर्थक और कार्यकर्ता डीजे की धुन पर नाचते गाते कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। जहां नामांकन के बाद सभा हुई। जिसे सीएम साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल समेत कई सीनियर नेताओं ने संबोधित किया।

सीएम साय ने किया संबोधित
सीएम साय ने लोगों से कहा कि आने वाला लोकसभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। यह पीएम रेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। पीएम मोदी ने 10 सालों तक रात दिन एक करके देश की 140 करोड़ लोगों की चिंता करते हुए काम किया है। लोगों के आगे बढ़ाने उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम किया है। उन्होंने बीजेपी के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा कि पिछले 10 सालों से रधानमंत्री मोदी ने भारत का पूरी दुनिया में नाम किया है। उन्होंने 11 की 11 सीटें जीतने का दावा किया। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दावा करते हुए कहा कि यह नामांकन रैली नहीं, विजय रैली है। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि यह रायपुर के लोगों के लिए सौभाग्य की बात है कि उनको बृजमोहन अग्रवाल जैसा नेता मिला। जो रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ को अपना परिवार मानते हैं।

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि पीएम मोदी ने मुझे रायपुर लोकसभा से प्रत्याशी बनाया। इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी, अमित शाह भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। लोगों से कहा कि अब आप लोगों की आवाज लोकसभा में उठाने का मुझे मौका मिलेगा।