घर बुलाकर देवर ने भाभी का घोंटा गला, शव को बाड़ी में फेंककर हुआ फरार; पुलिस ने बस स्टैंड से किया गिरफ्तार

मरवाही।मरवाही पुलिस ने भाभी की गला घोटकर हत्या करने के मामले में आरोपी देवर को बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने भाभी को घर से बुलाकर अपने घर ले जाकर हत्या की और शव को घर के पीछे फेंककर फरार हो गया था। प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह पैसे के बंटवारे को लेकर सामने आई है। पुलिस ने अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मरवाही पुलिस को सूचना मिली कि दानीकुंडी निवासी गुलाब चौधरी उर्फ गुलटा के घर के पीछे उसकी भाभी सुनीता चौधरी (निवासी पतेराटोला, बंसीताल) का शव पड़ा है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पूछताछ में पता चला कि सुनीता का पति रिश्तेदारी में बाहर गया था। घर में बच्चों के होने के बावजूद आरोपी गुलाब चौधरी सुनीता के घर पहुंचा और उसे जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपने घर ले गया। वहां किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ, जो इतना बढ़ गया कि गुलाब ने सुनीता की गला घोटकर हत्या कर दी। 

इसके बाद उसने शव को अपने घर के पीछे बाड़ी में फेंक दिया और फरार हो गया। आरोपी वारदात के बाद टीकठी गांव में एक रिश्तेदार के यहां पहुंचा, जहां वह एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुआ। वहां पहले से मौजूद अपनी पत्नी के साथ बस स्टैंड पहुंचा और फरार होने के लिए बस का इंतजार करने लगा। इसी दौरान मरवाही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में गुलाब ने बताया कि वह और मृतिका का पति शादी-विवाह में गाजा-बाजा बजाने का काम करते थे।

पैसे के बंटवारे को लेकर दोनों के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में उसने आधी रात को सुनीता के घर पहुंचकर उसे जबरन अपने घर लाया और विवाद के बाद उसकी हत्या कर दी। मरवाही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण और हत्या का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।