साहू समाज को मिला ‘रिटर्न गिफ्ट’: बिलासपुर सांसद तोखन साहू को केंद्रीय मंत्रिमंडल में मिली जगह…
Raipur:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ से बिलासपुर सांसद तोखन साहू को जगह मिली है। इस सिलसिले में शपथ ग्रहण से पहले उनके पास पीएमओ से कॉल आया और इसके कुछ ही देर बाद तोखन साहू के गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। जमकर आतिशबाजी की गई।

बताते चलें कि, सांसद चुने जाने के बाद तोखन साहू ने जब पहली बार लोकसभा की दहलीज पर कदम रखा तो वहां पर प्रवेश द्वार की सीढ़ियों को दंडवत प्रणाम किया था। तोखन साहू अगर कैबिनेट मंत्री बनते हैं, तो वह प्रदेश से पहले भाजपा सांसद होंगे। छत्तीसगढ़ बनने के बाद से अभी तक केंद्रीय कैबिनेट में राज्यमंत्री के तौर पर ही सांसदों को जगह मिली है। अब तक 6 सांसदों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिली है, लेकिन सभी को राज्यमंत्री का ही दर्जा मिला है।
साधारण किसान परिवार से आते हैं तोखन साहू:
सांसद तोखन साहू केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की खबर मिलते ही उनके गांव में खुशी की लहर है। जमकर आतिशबाजी की जा रही है। वहीं परिवार में भी उत्सव का माहौल है। परिवार के सभी सदस्य एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं। उनके भाई ने कहा कि, सांसद साहू पूरे छत्तीसगढ़ का विकास करेंगे। चार भाइयों में तोखन साहू सबसे बड़े हैं। उनसे छोटा भाई पोखन साहू कोइलारी हाइस्कूल में प्रभारी प्राचार्य हैं, तीसरे नंबर का भाई रमेश साहू किसान हैं और घर में खेती का काम देखते हैं। छोटा भाई तारकेश्वर साहू मुंगेली में पीएमजेएसवाय में अकाउंटेंट हैं। सांसद के बड़ी बेटी शिवानी साहू और बेटा निखिल साहू दोनों बीएससी कर चुके हैं। निखिल पीएससी की तैयारी कर रहा है।
पंच तक का सफर…..
बिलासपुर लोकसभा सीट से भाजपा ने लोरमी के पूर्व विधायक तोखन साहू को अपना उम्मीदवार बनाया था। तोखन साहू ने इस सीट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। लोरमी के छोटे से गांव सूरजपुरा से 1994 में पंच पद से अपने राजनैतिक जीवन की शुरूआत की। तोखन साहू क्षेत्र में काफी लोकप्रिय जनप्रतिनिधि के तौर पर जाने जाते हैं।
11 साल पहलेलोरमी सीट से बने थे विधायक…
तोखन पंच से सरपंच, फिर जनपद सदस्य उसके बाद वर्ष 2013 में लोरमी विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे। वर्ष 2015 में विधायक रहते हए उन्हें डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में संसदीय सचिव का पद भी दिया गया था। वहीं कुछ ही कुछ माह पहले तोखन साहू को छत्तीसगढ़ भाजपा के किसान मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष भी बनाया गया है।