ग्राम दरबार मोखली निवासी मनीष ठाकुर पिता सरजूराम ठाकुर ने 95.83% तथा वेदिका ठाकुर ने 88% लाकर अपने माता पिता का नाम रौशन किया गौरवपूर्ण बात है कि दोनों एक ही परिवार से आते है तथा भाई बहन है आदिवासी समाज को इन पर गर्व है तथा इनके समस्त आदिवासी परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं तथा दोनों बच्चों को भी हार्दिक शुभकामनाएं।

- May 7, 2025
भाई बहन ने बढ़ाया मान 10वी में लाया 95.83% तथा 88% प्रतिशत परिणाम , दरबार मोखली में खुशी की लहर
- by Ruchi Verma