बीएसपी इंटर डिपार्टमेंट बैडमिंटन प्रतियोगिता : पुरुष वर्ग में राजहरा माईन्स ने मारी बाजी…. महिला वर्ग में एम लता पिल्लई रही विजेता

भिलाई।भिलाई इस्पात सयंत्र के क्रीड़ा सांस्कृतिक एव नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा बीएसपी इंटर डिपार्टमेंट बैडमिंटन प्रतियोगिता का अयोजन दिनांक 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक बीएसपी इंडोर स्टेडियम में किया गया। जिसमें कि पुरुष वर्ग में कुल 32 टीमों ने भाग लिया तथा महिला वर्ग में 14 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
पुरुष वर्ग का फाइनल सी&आईटी विभाग और राजहरा माईन्स के बीच खेला गयाI जिसमें राजहरा माईन्स ने संघर्ष पूर्ण मुकाबले में सी&आईटी विभाग को हराकार किताब पर कब्जा किया, पहले खेले गये सिंगल्स में राजहरा माईन्स के कपिल नायडू ने संघर्ष पूर्ण मुकाबले में टी. भुरिल को तीन सेट के मुकाबले में 23-21, 21-12 और 21-11 से हरा कर पहला सिंगल मैच राजहरा के नाम किया। दूसरे मैच में सी&आईटी के सलीम कुरैशीऔर टी. भुरिल की जोड़ी ने शानदार खेलते हुए राजहरा माइस के कपिल नायडू और एस के व्यास को 18-21, 21-17 ,22 -20 से हराया और अंतिम सिंगल मुकाबले में राजहरा माईन्स के एस के व्यास ने सलीम कुरैशी को हरा कर खिताब पर कब्ज़ा
किया।
वही महिला वर्ग में एम लता पिल्लई (मार्केटिंग विभाग) विजेता एवं भारती चौधरी (आरसीएल विभाग) उप विजेता रहीं।
फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (एच आर) पवन कुमार थे। इस अवसर पर खेल विभाग के महाष्रबंधक विजय कुमार शर्मा, उप महाप्रबंधक सहीराम जाखड़, उप प्रबंधक डेनिस क्रिस्टी, उप प्रबंधक अभिजीत भौमिक बीएसपी बैडमिंटन क्लब के अध्यक्ष जे एन ठाकुर महाप्रबंधक ने विजेता एवं उपविजेता को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर बीएसपी खेल विभाग के प्रभंजय चतुर्वेदी, बी. डी.कुरुपती, कृष्णा साहू राजेश पाटिल, ख्वाजा अहमद बीएसपी बैडमिंटन क्लब के सचिव प्रवीण उपाध्याय उपस्थित थे। इस मैच के मुख्य रेफरी महबूब जॉन और रेफरी उजमा खान, मयंक और शफीक खान थे तथा मंच संचालन सुप्रियो ने किया।