पाटन। ग्राम मोतीपुर में सड़क में भवन निर्माण सामग्री को डंप कर दिया है। जिसके कारण आवागमन में परेशानी हो रही है। रेत और गिट्टी में बाइक स्लिप हो रही है। वही चारपहिया वाहन आने से रास्ता पूरा पैक हो जाता है।
मोतीपुर मे स्कूल के पास बड़ी मात्री में मुख्य सड़क पर एक व्यक्ति द्वारा भवन निर्माण सामग्री रेत, गिट्टी, ईंट को डंप कर दिया है। इससे सड़क में यातायात बाधित हो रहा है। ज्यादा परेशान बाइक सवार है जो कि रेत और गिट्टी में स्लिप होकर गिर रहे है। पिछले रात में भी एक बाइक सवार इसी मार्ग से गुजर रहा था। जो कि स्लिप होकर गिर गया। हेलमेट पहने थे इस कारण चोट नहीं आई। शासन प्रशासन को इस तरफ ध्यान देना चाहिए। पाटन ब्लॉक के कई गांवों में इसी तरह से सड़क में भवन निर्माण सामग्री को डंप किया गया है ।

- May 1, 2025
सड़क पर डंप है भवन निर्माण सामग्री, सड़क दुर्घटना की संभावना बढ़ी, बाइक सवार ज्यादा परेशान
- by Jyoti Verma