पाटन। नगर पंचायत पाटन में प्रधानमंत्री आवास योजना के बीएलसी घटक अन्तर्गत हितग्राहियों को नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष भूपेन्द्र कश्यप द्वारा भवन अनुज्ञा का वितरण किया गया । इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी न.प.पाटन योगेश्वर उपाध्याय,उपभियंता थानेश्वर वर्मा,जयंत शर्मा,सीएलटीसी शैलेश मिश्रा,पार्षद गण एवम आर्किटेक्ट उपस्थित थे। नगर पंचायत पाटन में कुल स्वीकृत आवास 1502 है । जिसमे से 959 पूर्ण आवास हैं,364 निर्माणधीन है व नवीन डीपीआर 154 में भवन अनुज्ञा वितरण का कार्य प्रारंभ है।106 नवीन डीपीआर शासन को स्वीकृति हेतु भेजा गया है।

