पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा वितरण किया, पाटन नगर पंचायत में 1502 आवास स्वीकृत है

पाटन। नगर पंचायत पाटन में प्रधानमंत्री आवास योजना के बीएलसी घटक अन्तर्गत हितग्राहियों को नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष भूपेन्द्र कश्यप द्वारा भवन अनुज्ञा का वितरण किया गया । इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी न.प.पाटन योगेश्वर उपाध्याय,उपभियंता थानेश्वर वर्मा,जयंत शर्मा,सीएलटीसी शैलेश मिश्रा,पार्षद गण एवम आर्किटेक्ट उपस्थित थे। नगर पंचायत पाटन में कुल स्वीकृत आवास 1502 है । जिसमे से 959 पूर्ण आवास हैं,364 निर्माणधीन है व नवीन डीपीआर 154 में भवन अनुज्ञा वितरण का कार्य प्रारंभ है।106 नवीन डीपीआर शासन को स्वीकृति हेतु भेजा गया है।