आशीष दास
कोंडागांव/बोरगांव । थाना क्षेत्र फरसगाव के अंतर्गतने शनल हाइवे 30 चिचाड़ी पुल के पास 09 अगस्त मंगलवार को तेज बारिश के बीच लगभग दिन 11 बजे कांकेर रोडवेज की बस व स्कर्पियो का आमने सामने भिडंत हो गई। इस दुर्घटना में स्कर्पियो सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की खबर लगते हो फरसगांव पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए फरसगांव अस्पताल भिजवाया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रायपुर से जगदलपुर की ओर आ रही कांकेर रोडवेज के बस क्र सीजी 19 बीके 0144 के साथ जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही स्कार्पियो क्र. सीजी 18 के 9011 का चिचाड़ी पुल के पास इन दोनो वाहनों में आमने सामने टक्कर हो गई। जिससे स्कार्पियो सवार रंजना कंवर, पति गोविंद सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी पुलिस लाइन दंतेवाड़ा, मनीष शेठिया, निवासी बालुद दंतेवाड़ा, एवं राजेश नाग 24 वर्ष निवासी दंतेवाड़ा बुरी तरह जख्मी हो गए। स्कर्पियो सवार राजेश नाग और मनीष सेठिया को गंभीर चोट आने से बेहतर उपचार के लिए रायपुर रिफर किया गया है, वहीं घायल महिला रंजना कंवर का उपचार फरसगांव में जारी है ।