डुंडेरा रोड पर पलटी बस, मौके पर जुटी भीड़, उतई से डुंडेरा की तरफ जा रही थी बस

उतई। डुंडेरा के पास एक बस पलट गई है। बस उतई से डुंडेरा की तरफ जा रहा था। बस में कितने सवारी सवार थे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। वही बस यात्री बस था या फिर बारात लेकर गई थी इसकी भी जानकारी नहीं मिल पाई है। अभी घटना स्थल पर भीड़ जुट गई है।