अचानकमार टाइगर रिजर्व में बटरफ्लाई मीट का हुआ आयोजन…97 प्रकार के तितली प्रजाति की गई रिकार्ड,देखिये तस्वीरें

सीजी मितान डेस्क

Large oakblue

अचानकमार टाइगर रिजर्व में 02 दिसंबर से 04 दिसंबर तक बटरफ्लाई मीट का आयोजन क्षेत्र संचालक जगदीशन के मार्गदर्शन और डिप्टी डायरेक्टर सत्यदेव शर्मा के संरक्षण में किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम लोगों में , प्रकृति एवम वन्यजीव के प्रति जागरूकता लाना था और लोगों को इस सुंदर जैव विविधता के बारे में बताना और टाइगर रिजर्व के विभिन्न पहलुओं को लोगों के सामने लाना था।

Indian Jezebel

कार्यक्रम की शुरुवात प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) पी वी नरसिंघा राव विशेष अतिथि के समक्ष हुआ। इसके बाद कार्यक्रम की रूप रेखा क्षेत्र संचालक द्वारा दिया गया। तितलियों के जानकार वसुंधरा सोसायटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर से गौरव निहलानी द्वारा प्रतिभागियों को तितलियों के बारे में बताया गया साथ ही अचानकमार में किन तितलियों को देखा जा सकता हैं उसका विवरण भी दिया गया। बच्चे बेस कैंप में रह कर अगले दो दिन तितलियों के बारे में टाइगर रिजर्व में भ्रमण कर उसकी जानकारी जुटाये।

Common gull


कार्यक्रम में 100 से ज्यादा लोगों ने भाग लिए और यह लोग मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र राज्यों के साथ छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के प्रतिभागी शामिल हुए। इसके साथ गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अधिक संख्या में शामिल हुए।

Psyche


वन विभाग के साथ राज्य के विभिन्न संस्थाएं और पर्यावरणविद साथ मिल कर इस कार्यक्रम का संचालन किया.

Grass jewel


टाइगर रिजर्व के अलग अलग चुने हुए १० ट्रेल्स (पाथ)में प्रतिभागी रिसोर्स पर्सन्स के साथ तितलियों की प्रजातियों की पहचान एवम जानकारी ली इस बटरफ्लाई मीट के दौरान 97 विभिन्न प्रकार के तितली प्रजाति पाई गई जिसमे कुछ बेहद दुर्लभ और विलुप्त प्रायः प्रजातियां मिली जैसे कॉमन मैप, ऑरेंज ऑकलेफ, पॉइंटेड सीलिएट ब्लू, बैंबू ट्रीब्राउन, चेस्टनट बॉब, कॉमन शॉट सिल्वरलाइन इत्यादि ।

Tailed Jay

कार्यक्रम में वन विभाग से अधीक्षक संजय लूथर, प्रहलाद यादव,परिक्षेत्र अधिकारी अजय शर्मा, अविनाश एमन्नुएल के साथ पूरी अचानकमार के कर्मचारियो की टीम रही। इसके साथ नोवा नेचर वेलफेयर सोसायटी से एम सूरज, दिवाकर राजपूत, और मोइज अहमद रहे। साथ कलिंगा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर फैज बक्स, छत्तीगढ़ वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन से शिरिष दामरे, रत्नेश गुप्ता, संतोष खंडेलवाल, वाई वी जोगलेकर, सुयश जगत, रितेश कुमार श्रीवास,अभिजीत शर्मा की अहम भूमिका रही।

Indigo flash