बरनावापारा अभ्यारण्य एवम वसुंधरा प्रकृति संरक्षण समिति द्वारा आगामी 7 से 9 अक्टूबर 2022 को
बटरफ्लाई वॉक का आयोजन किया जा रहा जहाँ तितलियों की रंगबिरंगी दुनिया को आप करीब से जान सकेंगे।

प्रदेश में यह पहला आयोजन है जब प्रकृति प्रेमियों को तितलियों के बारे में जानने एवम समझने का मौका मिलेगा। आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रकृति प्रेमियों, छाया चित्रकारों तथा युवाओं को प्रकृति के करीब लाना तथा जागरूक बनाना है ताकि तितलियों के संरक्षण एवम संवर्धन के महत्व को समझा जा सके।


कार्यक्रम का विवरण:
अवधि: 7 से 9 अक्टूबर 2022
( 3 दिन 2 रात)
शुल्क: 1500:00
शुल्क में 3 दिन 2 रात का भोजन (नाश्ता, दोपहर एवम रात्रि का भोजन), एक पुस्तिका, रहने की व्यवस्था, एक टोपी तथा प्रतिभाग का प्रमाणपत्र शामिल है।
रजिस्ट्रेशन के लिए गूगल फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें
https://forms.gle/Hq2SWxv8uYBPGyzC6
आयोजन से संबंधित किसी भी अन्य जानकारी के लिए इच्छुक प्रतिभागी इन नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं 9425582359,7000067360

