महमरा के घर घर जाकर सर्वेक्षण कर छूटे हुए परिवारों को ऐप के माध्यम से जोड़ रहा है महमरा के जिला सदस्य सरपंच उपसरपंच एवं पंच कर रहे हैं कड़ी मेहनत


दुर्ग। अंजोरा खा ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहा है आवास सर्वेक्षण दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के क्षेत्र ग्राम पंचायत महमरा में मोर आवास प्लस टू सर्वेक्षण का काम चल रहा है इसी के अंतर्गत सरपंच उपसरपंच एवं पंच गण  और  समर्थक के सहयोग से आवास प्लस का सर्वे जारी है साथ ही घर  घर जाकर सर्वेक्षण कर छूटे हुए परिवारों को ऐप के माध्यम से जोड़ रहे हैं और हितग्राहियों से निवेदन कर रहे है कि कोई भी हितग्राही योजना से वंचित न रहे हितग्राही आवास योजना का लाभ ले सकेंगे इसके सभी को मोबाइल के माध्यम से आवास प्लस टू ऐप में जाकर अपना खुद का रजिस्ट्रेशन खुद करवा सकते है बचे हुए परिवारों को घर घर जाकर जोड़ा जाएगा जो 30अप्रैल तक चलेगा